सोमवार, 14 मार्च 2011

पंद्रह मिनट रोज करें डीक्लटरिंग

डीक्लटरिंग एक दिन में संभव नहीं है। यह तो एक आदत है। दिन में पंद्रह मिनट घड़ी देखकर इसे देना जरूरी है। इन पंद्रह मिनटों में आप सामान देखें, उन्हें जरूरत के अनुसार छाँटें, अनावश्यक सामान को निकालने की व्यवस्था करें। यह तो एक प्रक्रिया है, जो धीरे-धीरे आपके घर को व्यवस्थित कर देगी।

आपके घर का अनावश्यक सामान, किसी दूसरे घर की जरूरत हो सकता है। आप जब अपना सामान किसी बाई, वृद्धाश्रम अथवा बाल-आश्रम में दान करेंगी तो आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने का सुकून भी मिलेगा। साथ ही घर व्यवस्थित होगा, उसकी खुशी अलग होगी।

इसके अलावा अटाला पिगी बैंक में आप अटाले को बेचने से मिलने वाली राशि डाल सकती हैं। साल भर के रुपयों से कोई नई चीज खरीदी जा सकती है। यह घर में सभी को 'डीक्लटरिंग' की आदत डालने का अच्छा तरीका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें