सोमवार, 14 मार्च 2011

साफ सुथरा घर लगे सुंदर

हम सभी को अपना घर सबसे प्यारा लगता है। घर भले ही ईंट-गारे से बना हो किंतु उस निर्जीव घर को हम प्यार से सजाकर सजीवता प्रदान करते हैं। भले ही हमारा घर आलीशान बंगला ना हो परंतु यदि वह साफ-सुथरा हो तो वह बंगले से भी अधिक अच्छा लगता है।

अक्सर हम तीज-त्योहारों पर ही घर की साफ-सफाई करते हैं, जो कि गलत है। घर का उपयोग तो हम हर दिन करते हैं फिर हर दिन साफ-सफाई क्यों नहीं? यदि रोजाना घर की साफ-सफाई की जाए तो घर की सुंदरता और भी अधिक बढ़ जाती है तथा उस घर से हमें एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

यदि हर रोज आप अपने दूसरे कामों में व्यस्त रहते हैं तो आप सप्ताह में एक दिन ऐसा तय करें, जब आप घर की साफ-सफाई करें। आइए हम आपको बताते हैं, घर की साफ-सफाई के कुछ आसान टिप्स -

* वैक्यूम क्लीनर से सोफे के कोनों व पलंग आदि की धूल ‍साफ करें।
* काँच की टेबल को गीला करके अखबार से साफ करें।
* ट्यूब लाईट व पंखे को मुलायम कपड़े से साफ करें।
* लकड़ी के फर्नीचर पर दाग-धब्बे पड़ने पर कोड लिवर ऑइल लगाकर साफ करें।
* कम्प्यूटर व माउस पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें।
* फर्श पर पोछा लगाने के पानी में सुंगधित फिनाइल की कुछ बूँदें डालकर पोछा लगाएँ।
* सफाई करने के बाद घर में रूम फ्रेशनर छिड़कें।

1 टिप्पणी:

  1. हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
    कृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें

    जवाब देंहटाएं